आम सभा(संजय नेमा)भोपाल।
संस्कृति बचाओ मंच के द्वारा भोपाल के समस्त क्षेत्रों से दानदाताओं द्वारा एकत्रित किए गए वस्त्रों को संस्कृति बचाओ मंच के तत्वाधान में जरूरतमंद मजदूरों को मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर टीटी नगर पर वस्त्रों का वितरण किया गया।
संस्कृति बचाओ मंच द्वारा यह कार्य पिछले दो-तीन वर्षों से निरंतर किया जा रहा है हम सभी क्षेत्रों से वस्तुओं को एकत्रित करते हैं जो लोग स्वयं पहुंचा देते हैं उनका वितरण किया जाता है या संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता स्वयं भी उनको एकत्रित कर महीने में दो बार वस्त्रों का वितरण करते हैं अगर आपके पास भी पुराने कपड़े हैं जिनका कि आप उपयोग नहीं करते तो हमारे पास लाकर प्रदान करें हम उन्हें गरीब जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।