ऊधमपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा है। शाह ने कहा, मोदी-मोदी के नारों से देश की जनता ये बता रही है कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।
अमित शाह ने कहा कि यही जम्मू कश्मीर है जहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान देकर जम्मू कश्मीर का भारत के साथ अटूट बंधन से बांधने का काम किया है। पंडित प्रेमनाथ डोगरा जी के आंदोलन के कारण ही आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने अफस्पा के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर से अफस्पा हटाना चाहती है, लेकिन राहुल बाबा की पार्टी की औकात नहीं है कि कश्मीर से अफस्पा को हटा दे। शाह ने कहा कि राहुल गांधी के साथी कश्मीर के अलग प्रधानमंत्री की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी चुुप रहती है। अमित शाह ने पूछा कि राहुल गांधी को साफ करना चाहिए कि क्या वह उमर अब्दुल्ला के बयान का समर्थन करते हैं या नहीं।