Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / महाराष्ट्र-पुणे में पेड़ से कार टकराने से दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत, दो घायल

महाराष्ट्र-पुणे में पेड़ से कार टकराने से दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत, दो घायल

पुणे.

पुणे में एक कार के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रशिक्षु पायलट के तौर पर की गई है। यह घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे बारामती-भिगवान रोड पर घटी। नशे में गाड़ी चलाने से पहले पीड़ितों ने छोटी सी पार्टी की थी। दोनों की पहचान तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे के तौर पर हुई है।

वाहन चला रहे कृष्ण सिंह और चेष्टा बिश्नोई घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुणे के पिंपरी चिंचवड़ के चिखली इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।