ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वाले नशा माफियाओं पर कडी कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है। इन्हीं निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर राजेश डण्डोतिया एवं सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन में मुरार थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में मुरार पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 44 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन चार लाख 40 हजार रूपए का बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
सात अगस्त 2022 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति मुरार थाना अंतर्गत भूमिया बाबा की पहाड़ी के पास, ए.बी. रोड़ बड़ागांव हाईवे पर अवैध मादक पदार्थ गांजे बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुरार थाना पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान से दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास रखे बैग में 44 किलोग्राम गांजा कीमती करीबन चार लाख 44 हजार रुपये का मिला। जिसे विधिवत जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुरार में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।