आम सभा, भोपाल : थाना प्रभारी रातीबड़ को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के खजूरी सड़क की ओर से सूरज नगर के भूरा बंजारा को अवैध शराब बेचने के लिए जा रहे हैं, सूचना पर उपलब्ध बल के साथ त्वरित कार्यवाही कर मोटर साइकल क्रमांक एम पी 37 एम.यू 1463 पर कुल 300 क्वार्टर जिसकी विक्री उपरांत कीमत करीब 45000 रुपए है, जो कि पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से दूध के डिब्बों में और आटा के बोरियो में रखे थे बरामद की ।
उक्त शराब तस्करों ने ने अपना नाम अजय मालवीय नि बारवा खॆडी थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर, रूपसिंह मालवीय नि सदर बताया । आरोपीगणों पर आबकारी अधिनिनियम ३५ (२), १८८ , २६९ आइपीसी, ५१ (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं अन्य विभिन्न प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के अतिरिक्त, उनि संजीव, प्र आर रमेश, आर नवेंद्र, सुनील शामिल थे ।