Sunday , December 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / यूपी के दो मंत्रियों ने भोपाल में प्रयागराज महाकुंभ मेले का लोगो किया लॉन्च

यूपी के दो मंत्रियों ने भोपाल में प्रयागराज महाकुंभ मेले का लोगो किया लॉन्च

भोपाल

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रयागराज महाकुंभ मेले के लोगो का यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और कृषि राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लॉन्च किया। यूपी सरकार के मंत्रियों ने मध्यप्रदेश की जनता को कुंभ में आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर मंत्री सिंह ने कहा कि- महाकुंभ एकता का वैश्विक प्रतीक बनेगा। पिछले कुंभ से दिव्य और अद्भुत होगा। दावा किया कि इस बार कुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है।

बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला लगेगा। यह कुंभ प्लास्टिकमुक्त रहेगा। श्रद्धालु डिजिटल कुंभ का अनुभव भी करेंगे। कुंभ स्थल स्वच्छ, स्वास्थ्य, सुरक्षा, शुद्ध पेयजल, स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को पहचान के लिए रिस्ट बैंड भी दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले यूपी सरकार के दो मंत्री पहुंचे। यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और स्वतंत्र देव सिंह नेता प्रतिपक्ष के बंगले पहुंचे और प्रयागराज कुंभ आने के लिए निमंत्रण दिया। नेता प्रतिपक्ष ने मंत्रीद्वय का स्वागत किया और आने की सहमति दी है।