आम सभा, भोपाल : भारतीय मजदूर संघ (भेल) एवं दिव्य ज्योति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में लोगो के समग्र स्वास्थ की रक्षा हेतु दो दिवसीय योग शिविर का जुमड़े योग केंद्र, महात्मा गांधी चौराहा पिपलानी में आयोजन किया गया। जुमड़े योग समिति के सतेन्द्र कुमार ने बताया कि 07 फरवरी के प्रथम दिन शाम 04:30 बजे से अंतराष्ट्रीय योग चैंपियन योग शिक्षकों एवं योग मार्गदर्शक द्वारा उद्बोधन, योग के गुण एवं योग एवं प्राणयाम का अभ्यास निशुल्क सिखाया गया।
सैकड़ो की संख्या में रहवासियों ने उपस्थित होकर अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षकों द्वारा योगभ्यास से स्वास्थ्य रहने हेतु योग की वारीकियाँ सीखें। कार्यक्रम में लेडी लूज डिजा, अंतराष्ट्रीय योग चैंपियन एवं ट्रेनर (स्विट्ज़रलैंड), डॉ श्याम सिंह, अंतराष्ट्रीय योग टीचर (भारत), शुभम साहू, अंतराष्ट्रीय योग चैंपियन एवं ट्रेनर (भारत) मुख्य रूप से योगभ्यास का 45 – 45 मिनट का तीन सत्र सम्पन्न किया।