दैनिक आम सभा, भोपाल : बरकतुल्ला विश्वविधालय, भोपाल एवं सेन्ट्रल इण्डिया नेचर कंर्सवेशन सोसायटी एवं वी स्पैरो के संयुक्त त्तवाधन मे बरकतुल्ला विश्वविधालय के कैपंस मे दो दिवसीय बर्ड सर्वे का आयोजन किया गया, जिसके अतंर्गत विश्वविधालय के विभिन्न क्षेत्रो मे पाये जाने वाले पक्षियो के साथ – साथ तालाबो के आसपास पाये जाने वाले विभिन्न पक्षियो की गणणा भी की गई।
इस दो दिवसीय बर्ड सर्वे मे करिब 46 प्रजातिया मिली जिसमे र्वडिटर फलायकैचर, ग्रीन सैन्डपाइपर, लीटल ग्रेब, स्पोट बिल्ड डक, कॉपरस्मीथ बारबेट, ग्रे फ्रेकोलीन, यूरेषियन मुरहेन, सायबेरियन स्टोनचैट, वेर्स्टन यैलो वेगटेल, रेड रम्पड स्वैलो ंएवं विभिन्न प्रजातिया देखने मिली।
इस दो दिवसीय बर्ड सर्वे मे नेशनल वाइल्ड लाईफ बोर्ड, गवर्मेन्ट ऑफ इण्डिया के मेम्बर एवं बरकतुल्ला विश्वविधालय के कुलपती प्रो आर जे राव जो की वन्यजीव विशेष्ज्ञ है, उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन एवं मार्गदशन किया, उन्होने कहा की परिसर को इसी प्रकार विकसित किया जाए ताकी यह जैवविविधता का केन्द्र बन सके। साथ ही जूलॉजी डिर्पाटमेन्ट के प्रमुख डॉ विपिन व्यास, अबरार खान, डॉ चन्द्रकान्त, लक्ष्मीनारायण नन्दीराजु एवं सेन्ट्रल इण्डिया नेचर कंर्सवेशन सोसायटी, भोपाल के सभी सदस्य सम्मिलित हुए।