पहला (सीतापुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराब की रोकथाम के तहत आबकारी बिभाग व सदरपुर पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत अवैध शराब अपमिश्रित जहरीली कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार की समय सुबह करीब 5 बजे आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम बनवीरपुर दारा बहेलिया के खंडहरनुमा मकान से अभियुक्त गुड्डू पुत्र राजाराम उम्र 50 विजय कुमार पुत्र रामावतार उम्र 32 निवासी ग्राम बनवीरपुर थाना सदरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो प्लास्टिक की पिपिया जिसमें 30 लीटर कच्ची शराब, यूरिया करीब 500 ग्राम, नौसादर करीब 200 ग्राम, फि टकरी 200 ग्राम, नमक करीब 01 किलो, लहन करीब 250 लीटर आदि बरामद किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के बिरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।