आम सभा, भोपाल : प्रदेश में इन दिनों हरियाली महोत्सव की धूम देखी जा सकती है । जिसके चलते राजधानी के भेल क्षेत्र में, आदिवासी गोंडवाना महिला समिति के तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम भेल क्षेत्र के डी सेक्टर बरखेडा में किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम में भेल के महाप्रबंधक कार्मिक प्रशासन एम ईसादोर और एमके भगत डीजीएम भेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद एम के भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि वृक्षारोपण करना ही उद्देश्य नहीं है हर एक पौधे के रोपण के साथ समिति के सदस्यों ने यह भी शपथ ली है ।कि सदैव पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए लोगों तक पर्यावरण जागरूकता अभियान के रूप में इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ।गोंडवाना महिला विंग के इस आयोजन में डॉ.सिंधु वाडिवा, संस्था के फाऊँडर तुलसी बैगा सहित आदिवासी गोंडवाना महिला समिति की सरिता दुर्गावती पदमाकर, सुजाता कुंजाम, कंचन मरकाम, लिखेश्वरी सिदार ,भारती खुरश्याम,पुष्पा नेताम एवं संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकरणी सदस्यों द्वारा धूमधाम से हरियाली महोत्सव कार्यक्रम वृक्षारोपण कर मनाया गया।