
ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में करीब 30 साल के एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति की उसके ‘लिव-इन-पार्टनर’ ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भिवंडी नगर पुलिस थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का आपस में संबंध था तथा वे गैबी नगर इलाके में एकसाथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था तथा सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भी उनके बीच झगड़ा हुआ और पीड़ित पर उसके ‘पार्टनर’ ने फर्श की एक टाइल से वार किया। इलाके के एक अन्य ट्रांसजेंडर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पड़ोसियों ने सोमवार को हुए झगड़े में बीच-बचाव करने की कोशिश की थी लेकिन आरोपी ने यह कहकर उन्हें भगा दिया कि यह उनका निजी मामला है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
Dainik Aam Sabha