
आम सभा, भोपाल।
राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित अथवा यूनिक सोशल एजुकेशनल कमेटी एवं सहयोग वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता विकास का विशेष प्रशिक्षण का पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश शासन के अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त का आगमन हुआ मंत्री के द्वारा विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को बताया गया एवं शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई विशेष अतिथि के रूप में विश्वकर्मा महापंचायत के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राम किशोर विश्वकर्मा महामंत्री दीपक विश्वकर्मा संस्थापक सदस्य राजेश विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी प्रमोद विश्वकर्मा नगर निगम से पवन विश्वकर्मा मंडल मंत्री सुरेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे जिसमें 60 प्रतिभागियों ने सहभागिता की कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के स्टेट ऑर्डिनेटर उमाचरण राजपूत यूनिक सोशल एजुकेशनल कमेटी के कोषाध्यक्ष मनोज पाराशर एवं सहयोग वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा मास्टर ट्रेनर बालकृष्ण व्यास सफल उद्यमी मनीष श्रीवास्तव एवं पुनीत झा राकेश जयसवाल पूजा विश्वकर्मा किरण कुशवाहा संजय विश्वकर्मा एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए दिल्ली से आए भुवन तिवारी के द्वारा उद्योग लगाने अपने व्यवसाय को कैसे बढ़ाया जाए अपने व्यवसाय का प्रचार प्रसार किस तरह से किया जाए कहां पर व्यवसाय खोला जाए एवं बैंक से ऋण लेने से संबंधित क्या-क्या दस्तावेज लगाए जाते हैं सभी के बारे में विस्तार से बताया गया ।सभी सफ़ल प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे व्यापार स्थापन एवं ऋण दिलवाने में पूर्ण रूप से सहायता प्रदान की जाएगी।
Dainik Aam Sabha