आम सभा, धर्मेंद्र साहू, भोपाल: नुपम ठाकरे अध्यक्ष ने बताया कि जंबूरी मैदान भोपाल में लगभग 75 दुकानें लगी हुई है शासन के नियमानुसार हमने दुकान लगाई है बड़े पटाखे नहीं है ग्रीन पटाखे हैं सिर्फ और ना ही कोई देवी-देवताओं के चित्रण वाले पटाखे हैं सभी दुकानदारों को मासक लगाने की हिदायत दी गई है.
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / जंबूरी मैदान भोपाल में पटाखा बाजार लगाया व्यापारियों ने मिलकर, शासन के नियम अनुसार- अध्यक्ष नुपम ठाकरे