मुंबई
एल्विश यादव इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहे हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल और इसकी तस्करी का आरोप है। अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ( FWICE ) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने यूट्यूबर और रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी एल्विश यादव के लाफ्टर शेफ्स 2 में भाग लेने के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। शो में एल्विश की मौजूदगी पर कड़ा विरोध जताते हुए तिवारी ने चैनल को लेटर लिखकर यादव को उनके कॉन्ट्रोवर्शल अतीत के कारण तुरंत शो से हटाने का रिक्वेस्ट किया है।
अपने पत्र में तिवारी ने लिखा है, 'हम एल्विश यादव के प्रमोशन की कड़ी निंदा करते हैं। जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं, उन्होंने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी चुम दरंग के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी काफी आलोचना हुई है। इसके अलावा, उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें सांप के जहर वाली रेव पार्टी मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। रेव पार्टियों में कथित तौर पर सांप के जहर की व्यवस्था करने के आरोप में उन पर नोएडा में वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत कानूनी आरोप भी हैं।'
'हम उनके उन सभी कामों की कड़ी निंदा करते हैं'
तिवारी ने कहा, 'हमारे देश के युवा उन्हें बहुत पसंद करते हैं और उनकी हरकतें उन्हें अवैध गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करती हैं। हम उनके उन सभी कामों की कड़ी निंदा करते हैं जो सोशल वेलफेयर और हमारे देश के वैल्यूज़ के खिलाफ़ हैं।'
'देश की भलाई के लिए आप उनके साथ अपना जुड़ाव बंद कर दें'
FWICE के अध्यक्ष ने आगे कहा, 'हम कलर्स चैनल द्वारा एल्विश यादव को बढ़ावा देने पर कड़ी आपत्ति जताते हैं और आपसे अनुरोध करते हैं कि समाज और देश की भलाई के लिए आप उनके साथ अपना जुड़ाव बंद कर दें। हमें उम्मीद है कि आप मामले की गंभीरता और हमारी चिंताओं को समझेंगे। हम आपकी तत्काल और आवश्यक कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।'
चैनल के रिएक्शन का है सबको इंतजार
इस लेटर ने एक बड़े डिसकशन को जन्म दे दिया है। अब काफी लोग 'लाफ्टर शेफ्स 2' में एल्विशलयादव की भागीदारी के संबंध में चैनल की तरफ से रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					