Wednesday , December 31 2025
ताज़ा खबर
होम / राजनीति / गुजरात में दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव आज

गुजरात में दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव आज

गांधीनगर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिये चुने जाने के कारण रिक्त हुई गुजरात कोटे की राज्यसभा की दो सीटों पर कल उपचुनाव होगा।

गुजरात विधानसभा के अंकगणित को देखते हुए सत्तारूढ़ भाजपा के दोनो प्रत्याशियों वर्तमान विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रदेश ओबीसी मोर्चा के नेता जुगलजी ठाकोर की जीत पक्की मानी जा रही है। 182 सदस्यीय विधानसभा में चार सीटे लोकसभा चुनाव जीतने वाले चार भाजपा विधायकों के इस्तीफे के कारण रिक्त हैं जबकि तीन अन्य विधायक भाजपा के पबुभा माणेक (द्वारका सीट), कांग्रेस के भगवान बारड़ (तलाला) और निर्दलीय भूपेंद्र खांट अलग अलग कारणों से अयोग्य घोषित हैं। इस तरह कुल 175 विधायक ही मतदान कर सकेंगे। इनमें से भाजपा के 100 हैं जो जीत के लिए जरूरी पहली वरीयता वाले 88 मतों से कहीं अधिक हैं।

कांग्रेस के पास 71 विधायक हैं जिनमें से दो अल्पेश ठाकोर और धवल झाला ने बगावती तेवर अपना रखा है। हार की पूरी संभावना के बावजूद कांग्रेस अपने शेष 69 विधायकों को एक साथ उत्तर गुजरात के एक रिसॉर्ट में ले गयी है ताकि उसे क्रॉस वोटिंग जैसी शर्मनाक स्थिति न झेलनी पड़े।

पार्टी ने दोनो सीटों पर अलग अलग चुनाव कराने (यानी दोनो सीटों के लिए एक विधायक को अलग अलग वोट देने की छूट होने) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी पर अदालत ने फिलहाल चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से इंकार कर दिया है। पार्टी ने गौरव पंडया और पूर्व मंत्री चंद्रिकाबेन चूडासमा को प्रत्याशी बनाया है। बाकी विधायकों में से एक निर्दलीय, एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा दो भारतीय ट्राइबल पार्टी के हैं।

दोनो उपचुनाव के लिए निवार्चन अधिकारी बनाये गये विधानसभा के उप सचिव सी बी पंडया ने बताया कि मतदान सुबह नौ बजे से दोपहर बाद चार बजे तक होगा। पांच बजे से मतगणना होगी और इसके बाद नतीजे भी घोषित कर दिये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)