आम सभा, भोपाल : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों एल एल एम और वकालत के छात्रों ने आज कुलपति से मांग की कि हमारी कक्षाएं ऑनलाइन लगे और हमारी जो आने वाली परीक्षाएं हैं वह भी ऑनलाइन हो क्योंकि कोरोना वायरस, फैलता ही जा रहा है हम लोग ऑफलाइन परीक्षाएं देने में असमर्थ हैं.
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरजीपीवी की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन करने का कहा था तो हम सभी विश्वविद्यालय के छात्र भी मांग करते हैं कि हमारी परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया हम लोग शासन तक आपकी बात पहुंचाएंगे और शासन से मांग रखेंगे कि ऑनलाइन ही परीक्षा हो. आज ज्ञापन देने आए छात्रों, फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर छात्र उपस्थित रहे.