Friday , January 9 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / तलैया पुलिस ने गिन्नौरी सर्विस स्टेशन पर कार टकराने के मामूली विवाद पर गोली चलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

तलैया पुलिस ने गिन्नौरी सर्विस स्टेशन पर कार टकराने के मामूली विवाद पर गोली चलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

आम सभा, भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे भोपाल जिले में अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारत्मय में दिनांक 16/12/2020 को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गिन्नौरी सर्विस स्टेशन पर हुये विवाद में गोली चलाने वाला आरोपी कमला पार्क कलारी के पास में खडा है, कि सूचना की तस्दीक हेतु उपनिरीक्षक गौरवसिंह को मय हमराह बल के कमला पार्क कलारी के पास रवाना किया गया, जो मुखबिर द्वारा बताया आरोपी खडा था जो पुलिस देखकर भागने लगा, जिसे घेरा-बंदी कर पकड़ा गया, जिसे पकडकर थाने लेकर आये।

आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम आदिल खां पिता वहीद खां उम्र-27साल निवासी-म.नं. 87 गिन्नौरी तलैया का होना बताया, जो पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया, जिससे घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल आरोपी की निशादेही में जप्त की गई तथा मामले में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया तथा आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्र. एमपी04सीएम1083 जप्त की गई एवं अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ पर अपने मालिक जाफर अली निवासी-गिन्नौरी घटना में साथ में होना बताया, जिसकी तलाश की गई जो अभी फरार है ।

आरोपी के विरूद्ध पूर्व में मारपीट का एक प्रकरण पंजीबद्ध है। प्रकरण में आरोपी को अप.क्र. 898/20 धारा 294,506,307,34 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी डी.पी.सिंह., उनि गौरवसिंह, सउनि रघुवीरसिंह, प्रआर शैलेन्द्र, आर. शैलेन्द्र, प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)