आम सभा, भोपाल : थाना टीलाजमालपुरा में 04/07/2020 को आवेदिका ने रिपोर्ट किया कि आज लगभग 3-4 बजे हमारे मकान के एक घर छोडकर रमेशचन्द्र राठौर नामक व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिक पुत्री से पानी पीने के लिए मांगा गया उस समय मेरी बच्ची नीचे वाले कमरे में अकेली थी व मैं ऊपर वाले कमरे में घर का कार्य कर रही थी रमेशचन्द्र राठौर द्वारा मेरी बच्ची को कमरे में अकेला पाकर बच्ची की छाती पर हाथ लगा रहा था बच्ची द्वारा चिल्लाने पर वह वहा से भाग गया मैने चिल्लाने की आवाज सुनी तो मैने नीचे आकर बच्ची से पूछा की क्या हुआ क्यो चिल्ला रही हो।
तो बच्ची ने बताया कि पास वाले अंकल पीने का पानी मांग रहे थे मै जब पानी का गिलास देने गई तो अंकल मेरी छाती पर हाथ लगाने लगे। फरियादिया की उक्त रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 312/2020 धारा 354 भादवि.7/8 पॉक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में आरोपी की तलाश कर आज दिनांक 05/07/2020 को आरोपी रमेशचन्द्र राठौर पिता स्व.नारायण सिंह उम्र 65 साल नि.- म.न.28 काजी कैम्प पुराना नाका बैरसिया रोड थाना टीलाजमालपुरा भोपाल को अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी टीला आर.एस.रैगर ,पउनि.कल्पना गुर्जर, सउनि.गब्बर सिंह, म.प्र.आर.शाहिदा खान, प्र.आर.विनोद तिवारी, प्र.आर.अविनाश दुबे, आर.मुजफ्फर अली, आर.गौतम सिंह सिकरवार, आर.जितेन्द्र मालवीय, आर.गुलाब धाकड की सराहनीय भूमिका रही।