आम सभा, भोपाल : मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग हरिजन बस्ती हनुमान मंदिर के पास थाना टीलाजमालपुरा में ताश पत्ते पर रुपये पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व राहगीर गवाहान मिथुन सोलंकी तथा नफीस खाँ को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर हमराह लेकर मुखबिर की सूचना स्थान हनुमान मंदिर हरिजन बस्ती थाना टीलाजमालपुरा भोपाल पहुंचा तो दूर से आड से देखा तो कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपये पैसों पर हारजीत का दाव लगाकर जआ खेल रहे थे.
जिन्हें हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा तथा नाम पता पछा तो जुआरियान ने अपना अपना नाम 1.इरशाद 2.दानिस 3. आसिफ 4.साहिल 5. मोहम्मद साबर 6. आरिफ बताया जिनके फड व पास से कुल नगदी 1400/ रुपये व 52 तास पत्ते मिले जो हमराही गवाहान के समक्ष उपरोक्त जुआरियान से मुताबिक जप्ती पत्रक के नगदी 1400/ रुपये व 52 तास पत्ते जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों के विरूध अपराध क्र 314/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण :-
1.इरशाद पिता सईद कुरैशी उम्र 19 साल नि. हरिजन बस्ती मंदिर के पास थाना टीलाजमालपुरा भोपाल।
2.दानिस पिता शेख अज्जू उम्र 19 साल नि. मंदिर के पास हरिजन बस्ती थाना टीलाजमालपुरा भोपाल।
3. आसिफ पिता शेख अस्सू उम्र 18 साल नि. मंदिर के पास हरिजन बस्ती थाना टीलाजमालपुरा भोपाल।
4.साहिल पिता सोहेल उम्र 18 साल नि. मंदिर के पास थाना टीलाजमालपुरा भोपाल।
5.मोह. साबर पिता नजीर खान उम्र 18 साल नि. मंदिर के पास हरिजन बस्ती थाना टीलाजमालपुरा भोपाल।
6.आरिफ पिता पप्पू खान उम्र 20 साल नि. आरबीआई कालोनी थाना टीलाजमालपुरा भोपाल।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी टीला0 आर.एस.रैगर ,उनि.अभिषेक पटेल, प्र.आर.2543 अविनाश दुबे, आर.गौतम सिंह,आर.1448 मुजफ्फर अल की सराहनीय भूमिका रही