आम सभा, भोपाल : शहर के टीला जमालपुरा क्षेत्र में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर भाजपा रानी कमलापति मंडल द्वारा नमन किया गया बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड क्रमांक 15 दुर्गा चौक हनुमान मंदिर के पास भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्प माला व पुष्प अर्पित करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें नमन किया इसी के साथ फलों का वितरण भी किया गया।
फल वितरण के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गायों को चारा खिलाया गया, कार्यक्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश साहू की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता घनश्याम कुशवाहा भी शामिल हुए इसके साथ ही मंडल के भाजपा कार्यकर्ता राकेश सिंह, राजकुमार साहू, मनोहर आर्य, बंटी माहेश्वरी, मुकुल राठौर, अन्नू यादव, प्रमोद विश्वकर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।