Saturday , December 28 2024
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / टाइगर बेबी फिल्म्स ने ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ के साथ की वापसी, इस बार अनुष्का शर्मा ने ‘दिल धड़कने दो’ में अपने इंट्रो सीन का किया खुलासा

टाइगर बेबी फिल्म्स ने ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ के साथ की वापसी, इस बार अनुष्का शर्मा ने ‘दिल धड़कने दो’ में अपने इंट्रो सीन का किया खुलासा

जोया अख्तर और रीमा कागती की ‘टाइगर बेबी फिल्म्स’ का सोशल मीडिया पर सबसे अधिक लुभावने पेज हैं। इस पेज पर इंडस्ट्री से प्रख्यात व्यक्तित्वों द्वारा दर्शकों के लिए सबसे अधिक विकसित कलात्मक कथाएं हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ नामक अपनी नई श्रृंखला शुरू की है जिसमें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रमुख अभिनेताओं ने अपनी एक फिल्म से सबसे अनुकरणीय दृश्य का वर्णन किया है।

इस बार यह माइक अनुष्का शर्मा के हाथ में है जहाँ अभिनेत्री ने फ़िल्म ‘दिल धड़कने दो’ से फराह की भूमिका में अपने परिचय दृश्य के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे यह दृश्य अद्वितीय व स्पेशल है और साथ ही शूटिंग से जुड़ी कुछ रोचक झलक भी साझा की गई है।

इससे पहले, फरहान अख्तर और रणवीर सिंह भी क्रमशः ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा और गली बॉय से इसी तरह की कहानियाँ साझा कर चुके हैं। टाइगर बेबी फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,”Off The Record with Anushka Sharma | Dil Dhadakne Do

हम सिल्वर स्क्रीन के लिए फिल्में बनाते हैं लेकिन बड़ी कहानियों को बनाने वाली छोटी कहानियां कभी सामने नहीं आती है। हम ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ सीरीज़ की शुरुआत कर रहे है, जहां टाइगर बेबी के कलाकारों और क्रू द्वारा हमें बताया जाएगा कि उन्होंने किस तरह उनके सर्वश्रेष्ठ दृश्यों को अंजाम दिया था, उस सीन के दौरान उनकी मनोवैज्ञानिकता क्या थी और यह विशेष दृश्य हमेशा उनके लिए अविस्मरणीय क्यों रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)