Monday , January 26 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मप्र में ओबीसी के तीन सीएम बने फिर भी पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिला : विभा पटेल

मप्र में ओबीसी के तीन सीएम बने फिर भी पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिला : विभा पटेल

* शिवराज सिंह चौैहान सरकार छग से सबक सीखे

आम सभा, भोपाल।

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौैहान सरकार पिछड़ा वर्ग विरोधी है। उसके तमाम तरह के हथकंडे और साजिशों के कारण पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। पिछड़े वर्ग की स्कॉलरशिप में कटौती किए जाने से पिछड़े वर्ग के छात्रों में भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ आक्रोेश है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 58 फीसदी आरक्षण पर कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है। अब वहां भर्तियां और पदोन्नति, नियुक्तियां आदि हो सकेगी ।
श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि इससे अधिक दुर्भाग्य पूर्ण क्या होगा कि स्वयं को ओबीसी वर्ग का हितैषी बताने वाली शिवराज सिंह चौहान सरकार ने ओबीसी मेडिकल स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप में कटौती की है। यद्यपि एडमिशन के समय मेडिकल के छात्रों से डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन ने पूर्ण छात्रवृति देने का वादा किया गया था। लिखित आदेश होने के बावजूद छात्रवृत्ति काटकर दी जा रही है। इससे गरीब परिवारों के बच्चों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि
आदरणीय कमलनाथ जी की 15 माह की सरकार ने ओबीसी वर्ग के हित व कल्याण के लिए उनके आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया गया था। स्कॉलर शिप भी बढ़ाई थीं। लेकिन कमलनाथजी की सरकार षडयंत्र पूर्वक गिराए जाने के बाद शिवराज सरकार ने मामले को कानूनी पेचदगियों में उलझा दिया।
श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 19 सालों में पिछड़ा वर्ग के तीन मुख्यमंत्री बने, लेकिन पिछड़े वर्ग का कोई भला नहीं हुआ। इसके लिए आदरणीय कमलनाथ जी ने सार्थक प्रयास किए थे।
श्रीमती विभा पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने तथ्याें के साथ वैधानिक पक्षों को अदालत में रखने में ईमानदारी नहीं दिखाई। न ही ओबीसी वर्ग के आंकड़ों को रखा।इस कारण पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ का मामला भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार के कारण अटका है। कांग्रेस आज भी दृढ़ संकल्पित है कि ओबीसी वर्ग को बड़े हुए आरक्षण का लाभ हर हाल में पिछड़े वर्ग को मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिवराज सिंह चौहान सरकार की मंशा में खोट है। शिवराज सिंह चौहान सरकार ने पिछड़ा वर्ग को छलने का काम किया है। पिछड़ा वर्ग इसका जवाब चुनाव में देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)