भोपाल। केरवा डैम में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। बता दे की, 4 दोस्त केरवा डैम दोपहर के समय पहुंचे थे। एक युवक नहाते समय डूबने लगा और उसे बचाने की कोशिश में उसके दो साथी भी डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाल पीएम के लिए भेज दिए है। पुलिस जीवित बचे नाबालिग से घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है।
निशांत जैन पिता चंद्र कुमार जैन (19) जैन परिसर एमपी नगर में रहता था। निशांत अपने दोस्त मोहित सोंधिया पिता समय लाल सोंधिया (19) 125 की लाइन, सात नंबर स्टाप शिवाजी नगर और शुभम अधिकारी पिता संतोष अधिकारी 125 की लाइन, सात नंबर स्टाप शिवाजी नगर समेत ऋषि के साथ एक्टिवा से केरवा डैम पिकनिक मनाने गया था। सभी लोग दोपहर 12 से 1 बजे के बीच यहां पहुंचे थे। इस दौरान निशांत नहाने के लिए पहुंच गया। वह डूबने लगा और उसे बचाने के लिए शुभम और मोेहित ने अपनी जान दाव पर लगा दी। तीनों को ही तैरना नहीं आता था और तीनों डूब गए।