आम सभा, भोपाल : राजधानी व्यापारी संघ एवं चौक बाजार, लखेरापुरा के समस्त व्यापारियों ने भोपाल महापौर आलोक शर्मा जी, डी.आई. जी. इरशाद वली जी, अपर आयुक्त मयंक वर्मा जी को ज्ञापन देकर बताया कि महापौर आलोक शर्मा जी के पार्षदकाल के अंतर्गत उनके द्वारा लखेरापुरा स्थित लालसिंह पार्क पर नगर निगम द्वारा दुकानों व सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था परंतु यह दुकानें एवं सुलभ शौचालय काफी जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में था, जिस बाबत् यहां के व्यवसायी दुकानदारों द्वारा महापौर आलोक शर्मा जी को निवेदन कर पुनः निर्माण के लिए उनके मुख्यालय कोटे के अंतर्गत भूतल पर दुकानें एवं महिला शौचालय तथा प्रथम तल पर पुरूष शौचालय एवं द्वितीय तल पर कार्यालयीन उपयोग हेतु नगर निगम कार्यालय, भोपाल नव निर्मित कर लिया जाना था।
परंतु नगर निगम द्वारा भूतल तल पर समस्त दुकानदारों को दुकान का निर्माण कर आधिपत्य सौंप दिया गया है। परंतु अत्यंत खेद का विषय है कि भूतल व प्रथम तल पर महिला शौचालय का निर्माण होना था वह तीन वर्ष होने के उपरांत भी प्रारंभ नहीं हो सका है। जिससे कि व्यवसायियों के साथ आने वाले ग्राहकों, माताओं, बहनों को निरंतर शौचालय न होने की दशा में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
जहां एक ओर स्वच्छता सर्वेक्षण – 2020 के अंतर्गत नगर निगमक द्वारा भोपाल स्वच्छ राजधानी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा निरंतर प्रयास किय ेजा रहे है तथा जगह शौचालयों का निर्माण भी स्वच्छता की दृष्टि से किया जा रहा है।
समस्त व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल ने महापौर आलोक शर्मा जी को ज्ञापन देकर शीघ्र अतिशीघ्र स्वच्छता की दृष्टि से माताओं, बहनों व ग्राहकों तथा व्यवसायिों की सुविधा के लिए शीघ्र अतिशीघ्र उक्तानुसार नगर निगम द्वारा स्वीकृत पुरूष-महिला शौचालय (भूतल व प्रथम तल पर) शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ करने हेतु ज्ञापन दिया। अन्यथा समस्त व्यापारियों द्वारा एवं समस्या व्यापारी संगठन द्वारा आने वाली 24 जनवरी 2020 को अपना व्यापार/ प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में श्याम बाबू अग्रवाल, अरविंद नेमा, गिरिराज अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, लोकेन्द्र भार्गव, गोपाल अग्रवाल, शंकर गुरबानी, रूपेश अग्रवाल, रिंकेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गुड्डू सोनी के साथ सैंकड़ों की संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।