
( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा,बैरसिया।
तहसील बैरसिया के ग्राम खजूरिया कलाँ स्थित श्री देवनारायण भगवान के मंदिर पर आयोजित भगवान देवनारायण कथा समापन के अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि रामभाई मेहर ने अपने संबोधन में भगवान देवनारायण की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे नजीराबाद क्षेत्र में बिना देवनारायण भगवान को याद किए बिना कोई भी कार्य संपन्न नहीं होता है,रामभाई ने उपस्थित जनसमूह के समक्ष यह भी कहा कि ईश्वर की कृपा हुई तो देवनारायण भगवान इस बार क्षेत्र की सेवा करने का अवसर हमें भी प्रदान करेंगे इस बात पर देवनारायण भगवान की कथा सुनने आए श्रद्धालुओं ने जोरदार ताली बजाकर समर्थन किया।
गौरतलब है कि रामभाई मेहर कांग्रेस पार्टी से बैरसिया क्षेत्र में 2003 से सक्रिय हैं एवं 2008 से विधायक के टिकट की मांग कर रहे हैं। इस बार 2023 में भी वह कांग्रेस पार्टी से सशक्त दावेदार के रूप में जमे हुए है।धार्मिक प्रवृत्ति के रामभाई की भगवान देवनारायण जी में अनन्य आस्था है वह कई बार देव बरखेड़ी मंदिर की नंगे पैर पैदल परिक्रमा कर चुके हैं एवं दूज के अवसर पर अक्सर वो पैदल ही देवनारायण भगवान के मंदिर पर मत्था टेकने जाते रहते हैं।
Dainik Aam Sabha