Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / RAW, IB, NSG समेत देश की टॉप 8 एजेंसियों के बॉस में है ये बड़ा कनेक्शन

RAW, IB, NSG समेत देश की टॉप 8 एजेंसियों के बॉस में है ये बड़ा कनेक्शन

RAW, IB, NSG समेत देश की टॉप 8 एजेंसियों के बॉस के बीच एक बड़ा कनेक्शन निकलकर आया है. ये सभी अधिकारी इतने पावरफुल हैं कि भारत में होने वाली हर गतिविधि पर इनकी नजर है. दरअसल, केंद्र सरकार ने जिन अधिकारियों को इन टॉप क्लास 8 एजेंसियों का प्रमुख बनाया है वो सभी एक ही बैच के अधिकारी हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रमुख 1984 बैच के ही हैं.

बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार ने आईबी और रॉ में नए प्रमुख नियुक्त किए गए हैं, अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो का चीफ बनाया गया. वहीं, सामंत गोयल को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख होंगे. दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.  इस बैच के ज्यादातर अधिकारियों को संबंधित बलों और एजेंसियों में डीजीपी के तौर पर तैनात किया गया है.

एक ही बैच के अधिकारी बने एजेंसियों के ‘बॉस’

NIA-     वाईसी मोदी
CISF-    राजेश रंजन
NSG-   सुदीप लखटकिया

BSF-    रजनीकांत मिश्रा
ITBP-   एसएस देसवाल
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यॉरिटी-   राकेश अस्थाना
RAW –  सामंत गोयल
IB-     अरविंद कुमार

2017  में शुरू हुआ सिलसिला

यहा सिलसिला सिंतबर 2017 में शुरू हुआ, जब 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी वाईसी मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेश नियुक्त किया गया. इसके बाद जनवरी 2018 में तेलंगाना काडर के सुदीप लखटकिया को नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड का महानिदेशक बनाया गया.

वाईसी मोदी के बाद जनवरी 2018 में तेलंगाना काडर के सुदीप लखटकिया को नैशनल सिक्योरिटी गार्ड का महानिदेशक बनाया गया. इसके तीन महीने बाद बिहार काडर के अधिकारी राजेश रंजन को सीआईएसएफ का महानिदेशक बनाया गया. राजेश रंजन इससे पहले बीएसएफ में विशेष महानिदेशक थे. ये भी 1984 बैच के आईपीएस हैं. इस बैच के अधिकारियों को ‘लकी क्लास ऑफ 84’ कहा जा रहा है.

1984 बैच पर मोदी सरकार ने फिर जताया भरोसा

अब एक बार फिर इसी बैच पर मोदी सरकार का भरोसा नजर आया. बीते बुधवार को सरकार ने 1984 बैच के आईपीएस सामंत गोयल को रॉ का चीफ और उनके ही बैचमेट अरविंद कुमार को आईबी का निदेशक नियुक्त कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)