
आम सभा, इन्दौर। वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते जो संकटपूर्ण स्थिति निर्मित हुई है उससे निपटने के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिस बल, नगर रक्षा समिति के सदस्यों को ड्यूटी करते हुए गर्म पानी व पेय पदार्थों की बहुत दिक्कत रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हे ये गर्म पानी आदि सतत मिलता रहे, अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के संरक्षक एवं जैन श्वेताम्बर फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीमती टीना जैन एवम् जय सिंग जैन संस्थान के माध्यम से सेलो कंपनी की आधा लीटर स्टील के 500 थर्मस उपलब्ध कराये गये । जिन्हें पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा इंदौर पुलिस बल में वितरित किया गया। डीआईजी इन्दौर द्वारा इस महत्वपूर्ण समय में उक्त संस्था द्वारा सवेदनशीलता के साथ इस सराहनीय कार्य का स्वागत किया गया और उन्हें धन्यवाद दिया गया।
Dainik Aam Sabha