आम सभा, मण्डला : जिले में कोरोना के एकमात्र एक्टिव केस की द्वितीय जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के उपरांत उसे कोरोना केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई। उमरिया विकासखण्ड मोहगांव के युवक की स्वस्थ होने के पश्चात घर वापसी हो गई है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 10 मई के पश्चात् 5 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे जिसके अंतर्गत पूर्व में 4 कोरोना पॉजीटिव मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं तथा एक व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात पॉजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी।