Wednesday , January 15 2025
ताज़ा खबर
होम / व्यापार / देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें में आया बदलाव

देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें में आया बदलाव

नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बुधवार को भी इजाफा दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. आज डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.45 प्रतिशत यानी 0.37 डॉलर के इजाफे के बाद 83.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.49 फीसदी यानी 0.42 डॉलर चढ़कर 86.66 डॉलर प्रति बैरल हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. जबकि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर बना हुआ है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.97 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल-डीजल का भाव 104.95 और 91.76 रुपये लीटर बना हुआ है. जबकि तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 100.98 और 92.56 रुपये लीटर बना हुआ है.

इन शहरों में महंगा हुआ तेल

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पेट्रोल 53 पैसे महंगा होकर 104.50 और डीजल 50 पैसे महंगा होकर 91.04 रुपये लीटर हो गया है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 105.71 और डीजल 30 पैसे चढ़कर 92.47 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. वहीं उत्तर दिनाजपुर में तेल का भाव 25-22 पैसे चढ़कर 105.72 और 92.47 रुपये लीटर हो गया है. उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे चढ़कर 94.57 और 87.64 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के गया में पेट्रोल-डीजल का भाव 5-5 पैसे महंगा होकर क्रमशः 106.19 और 92.99 रुपये लीटर हो गया है.

यहां घटे ईंधन के दाम

महाराष्ट्र के थाणे में पेट्रोल 4 पैसे गिरकर 103.58 और डीजल 4 पैसे गिरकर 90.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि पुणे में पेट्रोल-डीजल 65-63 पैसे गिरकर क्रमशः 104.02 और 90.55 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पेट्रोल का भाव 1.05 रुपये कम होकर 105.27 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल 98 पैसे सस्ता होकर 92.05 रुपये लीटर बिक रहा है. तमिलनाडु के तंजावुर में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 101.71 और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 93.32 रुपये लीटर बिक रहा है.