आम सभा, सिरोंज।
आस्था के साथ मंदसौर का युवक पदयात्रा करते 800 किमी की पैदल ही पदयात्रा के लिऐ बागेश्वर धाम निकलने के लिऐ मंदसौर के गढ़ी निवासी 41 वर्षीय दिनेश मारू पैदल ही निकल गया। मंगलवार शाम के समय युवक पदयात्रा करते हुऐ नगर में बागेश्वर धाम के लिऐ निकला जहांपर युवक ने बताया कि 12 दिन हो गये 400 किलो मीटर की यात्रा पूरी हो चुकी है और दस दिन और यात्रा में लगने का अनुमान है जिसमें 35 से 40 किमी प्रतिदिन पदयात्रा कर रहा हूं।