पोकलेन, जे.सी.बी एवं श्रमिकों के माध्यम से की जा रही है, छोटे-बड़े नाले व नालियों की व्यापक साफ-सफाई
आम सभा, भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा वर्षा से पूर्व नाला सफाई अभियान के तहत शहर के सभी छोटे-बड़े नालांे एवं नालियों की साफ-सफाई पोकलेन मशीन, जे.सी.बी. मशीन एवं श्रमिकों के माध्यम से युद्धस्तर पर जारी है। निगम के सभी 19 जोनों के अंतर्गत विगत 01 मई से नाला सफाई अभियान का कार्य प्रारंभ किया गया है। संभागायुक्त एवं प्रशासक कविन्द्र कियावत और निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता (आई.ए.एस) के निर्देशों के परिपालन में बड़े नालों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर पोकलेन मशीनों के माध्यम से कराई जा रही है वहीं छोटे नालों एवं नालियों की सफाई जे.सी.बी. मशीनों एवं नाला गैंग के श्रमिकों तथा वार्डों में पदस्थ सफाईकर्मियों के माध्यम से की जा रही है।
बड़े नालों की सफाई हेतु निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जोन क्र. 03, 04, 07, 08, 09, 13, 15 एवं 16 में स्थित बड़े नालों की सफाई पोकलेन मशीन के माध्यम से युद्धस्तर पर की जा रही है वहीं सभी जोनों में जे.सी.बी. मशीन तथा श्रमिकों के माध्यम से छोटे नाले-नालियों की साफ, सफाई का कार्य भी किया जा रहा है। अनेक नालों की पोकलेन से सफाई के बाद साफ-सुथरे नाले दिखाई दे रहे है जबकि कई नालों का गहरीकरण और चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। निगम के अपर आयुक्तगण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में नाला सफाई अभियान का निरंतर निरीक्षण कर सफाई कार्य में संलग्न अमले को आवश्यक निर्देश दे रहे है।
नगर निगम भोपाल द्वारा गत 01 मई से प्रारंभ किए गए वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान के तहत शहर के सभी छोटे-बड़े नालों एवं नालियों की बेहतर ढंग से सफाई कर वर्षा के पानी की निर्बाध रूप से निकासी एवं बहाव को व्यवस्थित किया जा रहा है। संभागायुक्त एवं प्रशासक कविन्द्र कियावत और निगम आयुक्त विजय दत्ता द्वारा गत दिनों भ्रमण कर नाला सफाई अभियान का जायजा लिया गया और नालों की सफाई का कार्य बेहतर से बेहतर ढंग से निर्धारित समयसीमा से पूर्व करने के निर्देशों के परिपालन में निगम अमले द्वारा युद्धस्तर पर नाला-नालियों की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य का निगम के अपर आयुक्तगण भी लगातार निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे है।

निगम के अमले ने मंगलवार को जोन क्र. 03, 04, 07, 08, 09, 13, 15 एवं 16 में एयरपोर्ट रोड सूरज नगर, कहकशा अपार्टमेंट कोहेफिजा, राम नगर कालोनी खालसा स्कूल के पास, गणेश नगर का नाला, मजदूर नगर, हनुमान मंदिर के पास टीला जमालपुरा, वसुंधरा कालोनी, हमीदिया रोड, अजायब घर के पास वाला नाला, अम्बेड़कर नगर, पिपलेश्वर मंदिर जवाहर चौक, डिपो चौराहा, 05 नंबर स्टॉप सिंधु भवन के पास, कोलार तिराहा, चूना भट्टी, रायसेन रोड का नाला, गल्ला मण्डी, वरदान अस्पताल के पास जहांगीराबाद, पातरा नाला, शालीमार अपार्टमेंट, हबीबगंज अंडरब्रिज, हबीबिया स्कूल के पास 80 फिट रोड, अप्सरा टॉकीज के पास वाला नाला, सुदामा नगर, रचना नगर, कैलाश नगर, सेठी नगर, पुराना नगर, जाटखेड़ी भाभा कॉलेज के पास, लहारपुर वाला नाला, 80 फिट वाला नाला, सुरभि लाईट वाला नाला, लक्ष्मी नगर, नेहरू नगर पिपलानी, अयोध्या नगर एन-सेक्टर, लीलाधर भानपुर, मोतीलाल नगर, नवीबाग, राजहर्ष कालोनी, दानाकुंज, दामखेड़ा, कान्हा कुंज बस्ती का नाला, मीनाखेड़ी के पास, धोली खदान का नाला, आमृविहार, नरेला गांव, चिनार ड्रीम लैंड, सुमित्रा परिसर के नालों का पोकलेन मशीन के माध्यम से नालों के अंदर तथा बाहर सफाई का कार्य किया जा रहा है और साफ-सफाई के पश्चात निकलने वाले कचरे/मलमे के निष्पादन का कार्य भी किया जा रहा है।
अनेक नालों की पोकलेन से सफाई के बाद साफ-सुथरे नाले दिखाई दे रहे है जबकि कई नालों का गहरीकरण और चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। जोन क्र. 10 स्थित 80 फिट रोड के समीप नाले की साफ-सफाई कार्य में बाधक एक पुलिया को तोड़ने की कार्यवाही की गई। सभी जोनों में जे.सी.बी. मशीन तथा नाला गैंग श्रमिकों के माध्यम से तथा जोन के स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा छोटे नाले-नालियों की साफ-सफाई का कार्य किया गया। अपर आयुक्तगण ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर नाला सफाई अभियान का निरीक्षण किया और सफाई कार्य को व्यवस्थित और बेहतर ढंग से करने के निर्देश स्वास्थ्य अमले को दिए।