आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। चंदेरी आज फिर पिछोर रोड पर सिंचाई विभाग से वायपास तक विगत तीन वर्षों से अधूरा पड़े मार्ग पर एक पेट्रोल से भरा टेंकर के एक साइड के पहिए सड़क से नीचे उतर गये। जिससे हादसा होते होते बचा, यदि यह टेंकर पलट जाता था तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रशासन, ठेकेदार के उदासीन रवैये के कारण यह तीन वर्षों से उखड़ा पड़ा है। मीडिया द्वारा बार बार संज्ञान में लाने के बाद भी इसका कोई असर नहीं हो रहा है। इसके पहले भी इस उखड़ी सड़क पर जानलेवा हादसे हुए हैं। मगर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।इस सड़क पर रहने वाले रहवासियों को भी कई तरह की बीमारी धूल उड़ने के कारण हो रही है। व्यापारी वर्ग का भी व्यापार चौपट हो रहा है।