आम सभा, भोपाल : शासकीय महाविद्यालय, नरेला, भोपाल में प्रवेशपर्व का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. वीणा मिश्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित किया इस अवसर पर छात्रा आरती शर्मा एवं दीक्षा जैन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत भारतीय परम्परा के अनुसार चंदन केसर के टीके और कलावा बांधकर सीनियर विद्यार्थियों ने किया। छात्र अभिराज ने प्रेरणादायी भाषण देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्रवेशपर्व में प्रमुख आर्कषण स्वागत परिचय व महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं और योजनाओं की जानकारी रही जिसमें रैगिग समिति के संयोजक डाॅ. उत्तम सिंह चैहान ने शासन के प्रावधान, नियम और दंड से अवगत कराया।
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डाॅ. तैयबा खातून ने रामवृक्ष वेनीपुरी के निबंध गेहुं और गुलाब के माध्यम से बताया की गेहुँ से गुलाब तक कैसे पहुँचा जाये इस प्रतीक से समाज सेवा के महत्व को रूपायित किया। आर्थिक कमजोरी शिक्षा में बाधा न बने इस मंशा को जाहिर करती हुई छात्रवृत्तियों की शासन द्वारा प्रदत्त विस्तृत जानकारी डाॅ. उषा किरण गुप्ता द्वारा की गई। महाविद्यालय के ग्रंथपाल डाॅ. राकेश खरे ने जानकारी दी कि पुस्तकालय की योजनाओं से छात्र कैसे लाभान्वित होगें। क्रीड़ा अधिकारी श्री मनोज बिजघावने ने खेल के द्वारा असफलता को सफलता में कैसे बदला जाये, जैसे प्रेरणादायी विचार से छात्रो को खेल सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने ऊर्जा उत्साह उमंग और जिज्ञासा से भरपूर कार्यक्रम को उल्लास और आनंद से भर दिया।
कार्यक्रम का आभार डाॅ. संध्या खरे ने आभार को प्रभाव में कैसे बदला जाये जैसे सार्थक विचारो के साथ सभी का आभार व्यक्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम प्रवेश अधिकारी डाॅ. उषा किरण गुप्ता के संयोजन एवं मार्ग दर्शन मे संपन्न हुआ।