आम सभा, भोपाल : नगर पालिक निगम भोपाल की परिषद का विशेष सम्मिलन मंगलवार को निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान की अध्यक्षता में कुशाभाऊ ठाकरे बस टर्मिनल (आई.एस.बी.टी.) स्थित परिषद सभागृह में सम्पन्न हुआ जिसमें नगर निगम भोपाल एवं कोलार नगर निगम बनाए जाने के संबंध में माननीय पार्षदगणों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पर विचार संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत नगर निगम भोपाल एवं कोलार नगर निगम बनाने को बहुमत के आधार पर निरस्त कर दिया है।
कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस स्थित परिषद में आहूत विशेष सम्मिलन में भोपाल नगर निगम एवं कोलार नगर निगम बनाए जाने पर पार्षदगण के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पर महापौर आलोक शर्मा एवं नेता प्रतिपक्ष मो.सगीर सहित पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने विचार-विमर्श कर बहुमत के आधार पर उक्त प्रस्ताव को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले निगम परिषद के उक्त विशेष सम्मिलन के दौरान भाजपा पार्षद दल के सदस्यों ने निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान को भोपाल नगर निगम को दो भागों में विभक्त करने संबंधी प्रस्ताव पर आपत्ति और सुझाव संबंधी ज्ञापन सौंपा।