भोपाल।
 भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार भानू हिन्दू (शुभम आर्य) ने नारियल खेड़ा क्षेत्र से आज का जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की।
भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार भानू हिन्दू (शुभम आर्य) ने नारियल खेड़ा क्षेत्र से आज का जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की।
इसके साथ ही वह एमआईजी कॉलोनी, झुग्गी बस्ती, मीलेट्री गेट, टीलाजमालपुरा एवं नारियल खेड़ा की सभी कॉलोनियों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया एवं सभी लोगों का आशीवार्द लिया।
गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला में लोगों से जीतानें एवं मतदाताओं से वोद देने की अपील की।
 इसी दौरान क्षेत्र की जनता ने भानू हिन्दू (शुभम आर्य) को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की जनता उनके उनके साथ है, और आशीवार्द दिया की विधानसभा चुनाव में वह जरूर जीत हासिल करेंगे।
इसी दौरान क्षेत्र की जनता ने भानू हिन्दू (शुभम आर्य) को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की जनता उनके उनके साथ है, और आशीवार्द दिया की विधानसभा चुनाव में वह जरूर जीत हासिल करेंगे।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					