
( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा, बैरसिया।
29 मई सोमवार को विंध्याचल भवन भोपाल में मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन का धरना आंदोलन आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों पेंशनरों ने भाग लेकर शासन की दमनकारी नीतियों के विरोध में नारे लगाए। पेंशनर एसोशिएशसन के वरिष्ठ प्रांताध्यक्ष गणेश दत्त जोशी ने शिवराज सरकार को आगाह किया कि समय रहते यथाशीघ्र पेंशनरों की 11 सूत्रीय मांगों का निराकरण किया जावे अन्यथा 5 लाख पेंशनर तथा 5 लाख नियमित कर्मचारी सहित उनके परिवार तथा इष्ट मित्रों के करीब एक करोड़ वोटों से हाथ धोना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा कि केवल लाडली बहना लाड़ली लक्ष्मी योजना या 100- 500 लोगों को हवाई तीर्थ यात्रा करा देने से विधानसभा चुनाव में नैया पार नहीं लग सकती ।घर परिवार का मुखिया पेंशनर्स होता है निर्णय परिवार का मुखिया पेंशनर्स करेगा किसको वोट देना है इसलिए पेंशनर्स किसी को जिता नहीं सकता तो हराने की गारंटी तो ले सकता है ।सभा को वरिष्ठ प्रांत अध्यक्ष गणेश दत्त जोशी सहित जिला अध्यक्ष आमोद सक्सेना बैरसिया तहसील अध्यक्ष हरि बल्लभ शर्मा ,पी एन उपाध्याय, राम गोपाल माथुर सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया सभा के अंत में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम 11 सूत्रीय स्मरण पत्र सौपा।
Dainik Aam Sabha