Monday , July 7 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / Honeymoon पर गए बेटे की Shillong में मिली लाश मां देखकर चीखने लगी, बहू लापता, 21 दिन में देखी बेटे की शादी और अर्थी

Honeymoon पर गए बेटे की Shillong में मिली लाश मां देखकर चीखने लगी, बहू लापता, 21 दिन में देखी बेटे की शादी और अर्थी

 इंदौर
शिलांग में जान गंवाने वाले इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी का शव बुधवार को फ्लाइट से इंदौर पहुंचा। शाम को अंतिम संस्कार हुआ। शव डिकंपोज होने से ताबूत नहीं खोला गया। परिजन ने केस में सीबीआइ जांच की मांग की। उन्होंने ध्यानाकर्षण के लिए घर के बाहर बेटे राजा और लापता बहू का पोस्टर लगाया। पोस्टर में बेटे की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का बुधवार को देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिलांग से लाए गए शव को एयरपोर्ट से घर ले जाया गया जहां से कुछ ही देर में मुक्तिधाम के लिए रवाना कर दिया गया। राजा रघुवंशी का शव घर में आते ही परिजन बिलख उठे। मां उमा रघुवंशी तो बदहवास हो गईं। वे बार बार कहती रहीं कि मैंने तुझे जाने ही क्यों दिया, रोका क्यों नहीं…। राजा रघुवंशी के पिता का भी रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।

रिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पिता अशोक को दिल का दौरा आया था। उन्होंने महज 21 दिनों में बेटे की शादी की खुशियां और उसकी मौत देखी।

बता दें, हनीमून पर गए राजा रघुवंशी का शव 2 जून को शिलांग में वेइसाडोंग फॉल्स के पास रियात अरलियांग में करीब 150 फीट नीचे मिला था। पत्नी सोनम की अभी भी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं लग पाई।

सोनम की तलाश में खून से सना जैकेट मिला राजा की हत्या का पता लगाने और सोनम को ढूंढने के लिए पुलिस की तलाश जारी है। पुलिस सोहरारिम के पास स्थित मॉकमा गांव के खड़ी और जंगली इलाकों में सोनम रघुवंशी की तलाश कर रही है।

सोहरा सिविल सब-डिवीजन के एसडीपीओ बाह पिनहुन सिएम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसआरटी, एफईएस, विशेष जांच दल (एसआईटी) के साथ सर्चिंग की। पुलिस ने बुधवार की सुबह एक जैकेट बरामद की है।

हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि जैकेट सोनम की है या नहीं। राजा के परिवार ने भी कहा है कि जो जैकेट मिली है वो सोनम की नहीं है।

परिजन का आरोप- पुलिस सही से जांच नहीं कर रही राजा रघुवंशी की हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। शिलांग से वापस आई भाई विपिन का भी कहना था कि वहां सब कुछ ठीक नहीं है। काफी कुछ संवेदनशील मामलों को दबाया जाता है। राजा के लापता होने के बाद से होटल मैनेजर, चाय-नाश्ते की दुकान वाला और गाइड संदेह के घेरे में है, लेकिन पुलिस ने उनसे ठीक से पूछताछ ही नहीं की।

गाइड को जब पुलिस सामने लेकर आई तो वह एक रास्ते पर जाकर राजा और सोनम को छोड़ने की बात कहने लगा। जबकि आगे का रास्ता दोनों को भी नहीं पता था।

मृतक राजा के भाई ने खासी हिल्स पुलिस पर लगाया आरोप
शिलांग में पीएम के बाद राजा रघुवंशी (30) के शव को इंदौर लाए। इसके बाद ताबूत सहित शव को मोक्ष वाहन से सहकार नगर, कैट रोड स्थित घर लेकर पहुंचे। बेटे राजा की याद में मां व परिवार बिलखने लगा। वे बेटी को सुरक्षित लाने की बात कहते रहे। भाई विपिन ने बताया, यदि समय पर पूर्वी खासी हिल्स पुलिस सक्रिय हो जाती तो घायल भाई की जान बचाई जा सकती थी। हमलावर ने प्लानिंग के तहत वारदात की है। गुमराह करने वाहन को वारदात स्थल से 25 किमी दूर छोड़ दिया। हमें सोनम सुरक्षित मिल जाए इसके लिए सरकार से मांग कर रहे हैं।

पोस्टर लगाकर सरकार से गुहार
भाई सचिन ने बताया, हमने घर के बाहर पोस्टर लगाया है। केंद्र और राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो डबल डेकर व उसके आसपास लापता सोनम की सर्चिंग जारी है। वहां की पुलिस को सर्चिंग के दौरान एक महिला का रेन कोट मिला है। रेन कोट को पुलिस ने सोनम का बताया है। सोनम का कुछ पता नहीं चला है।

दरअसल, राजा रघुवंशी और सोनम की शादी बीती 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के नौ दिन बाद 20 मई को यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ. 22 मई को वे किराए के स्कूटर से मावलखियाट गांव पहुंचे और वहां से 3000 से अधिक सीढ़ियां उतरकर नोंग्रियाट गांव में फेमस 'लिविंग रूट्स' पुल देखने गए. उन्होंने नोंग्रियाट के शिपारा होमस्टे में रात बिताई और 23 मई की सुबह वहां से निकले. इसके बाद से दोनों का कोई अता-पता नहीं था. 24 मई को उनका किराया स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर सोहरारिम में एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद मेघालय पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया.

खाई में मिला राजा का शव, हत्या की पुष्टि
लगातार आठ दिनों तक चले तलाशी अभियान के बाद 2 जून को मेघालय पुलिस के ड्रोन ने वेईसावडॉन्ग फॉल्स के पास रियाट अरलियांग पार्किंग लॉट के नीचे एक गहरी खाई में राजा का शव देखा. शव अत्यधिक सड़ा हुआ था, लेकिन राजा के भाई विपिन ने उनके दाहिने हाथ पर राजा लिखे टैटू से उनकी पहचान की. पुलिस ने मौके से खून से सना एक नया 'दाओ'  ( एक प्रकार का धारदार हथियार) बरामद किया, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल हत्या के लिए किया गया.

सोहरा (चेरापूंजी) में लापता सोनम की तलाश जारी.

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने कहा, ''यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है. हथियार नया था और संभवतः इसी उद्देश्य के लिए खरीदा गया था.'' पुलिस ने राजा का मोबाइल फोन, एक महिला का सफेद शर्ट, दवा की स्ट्रिप, स्मार्टवॉच, और एक मोबाइल स्क्रीन का हिस्सा भी बरामद किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो यह स्पष्ट करेगी कि राजा की हत्या खाई में फेंके जाने से पहले हुई या बाद में.

सोनम लापता, परिवार को अपहरण का शक
सोनम रघुवंशी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. मेघालय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमें सोहरा के जंगलों और खाई के आसपास की करीब 150 वर्ग किलोमीटर की तलाशी ले रही हैं. भारी बारिश और खराब दृश्यता ने खोज अभियान को बार-बार बाधित किया. सोहरा में तीन दिनों में 500 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो मैसूर की वार्षिक औसत बारिश के बराबर है. राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरुआती आठ दिनों तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण समय बर्बाद हुआ. विपिन ने कहा, “मुझे डर है कि सोनम को अगवा कर लिया गया है. वह अब उस इलाके में नहीं हो सकती. वहां लड़कियों की तस्करी होती है और स्थानीय लोग पुलिस से ज्यादा ताकतवर हैं.”

गायब गहने और लूट की आशंका
परिवार का कहना है कि राजा के शव से उनकी सोने की चेन, दो अंगूठियां, कंगन, पर्स और मोबाइल फोन गायब थे. विपिन ने तर्क दिया, “अगर यह आत्महत्या होती, तो ये चीजें गायब न होतीं. यह लूट के इरादे से हत्या और अपहरण का मामला है.” परिवार को स्थानीय होमस्टे कर्मचारियों, गाइड, और स्कूटर रेंटल एजेंटों पर शक है.

सचिन रघुवंशी ने कहा, “हमें नहीं पता कि किसने यह किया, लेकिन यह सुनियोजित हत्या थी. बिना स्थानीय जानकारी के कोई उस दुर्गम खाई तक नहीं पहुंच सकता.” हालांकि, पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने स्थानीय लोगों की संलिप्तता से इनकार किया और कहा कि सभी स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है.

सोनम का आखिरी कॉल और ऑडियो
सोनम का आखिरी संपर्क 23 मई को दोपहर 1:43 बजे अपनी सास के साथ
फोन कॉल के जरिए हुआ. इस कॉल में सोनम ने बताया कि वे जंगल में ट्रेकिंग कर रहे हैं और वह थक गई हैं. उन्होंने कहा, “हम अभी चढ़ाई कर रहे हैं… बाद में बात करेंगे. जंगल में कुछ नहीं मिलता, चढ़ाई बहुत मुश्किल है. मैंने राजा को मना किया था, लेकिन वह नहीं माना.” सोनम ने यह भी कहा कि वह ग्यारस का व्रत रख रही हैं और उसे नहीं तोड़ेगी. कॉल अचानक कट हो गया. एक अन्य ऑडियो में राजा अपनी मां से बात करते हुए कह रहे हैं कि वे पहाड़ पर ऊपर पहुंच गए हैं और फल खा रहे हैं, लेकिन वहां इंटरनेट नहीं है.

बीती 11 मई को हुई थी राजा संग सोनम की शादी.

CBI जांच की मांग
जब राजा का शव बुधवार शाम 4:45 बजे इंदौर हवाई अड्डे पहुंचा, तो परिवार और समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई. सहकार नगर स्थित उनके घर के बाहर सैकड़ों लोग जमा हुए. परिवार ने बैनर लगाया, जिसमें लिखा था, ''राजा की आत्मा कह रही है- मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया. सीबीआई जांच हो,'' अंतिम संस्कार के दौरान नारेबाजी हुई और सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई.

सचिन ने कहा,''मैंने अपने भाई को खो दिया, लेकिन अपनी भाभी सोनम को नहीं खोना चाहता. सरकार हर हाल में उन्हें ढूंढे.'' परिवार ने धमकी दी कि अगर सीबीआई जांच नहीं हुई, तो वे धरना शुरू करेंगे.

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Slot Gacor
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login