आम सभा, भोपाल। पुराना शहर भोपाल क्षेत्रांतर्गत आरिफ नगर से कृषि उपज मंडी मुख्य मार्ग के पास निशातपुरा रेल्वे क्रासिंग क्र-119 पर ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के पर्यवेक्षण में फर्म एस.व्ही. कन्सट्रक्शन भोपाल द्वारा प्रारंभ किया गया है, निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु अभी लगभग 01 माह तक स्टेज-01 कार्ययोजना में मिटटी परीक्षण हेतु सडक का खुदाई कार्य किया जावेगा। कार्य के दौरान आम लोगो की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु डीआईजी बंगला चौराहा से करोंद चौराहा मुख्य मार्ग का यातायात डायवर्सन निम्नानुसार किया जावेगा- मिट्टी परीक्षण हेतु खुदाई कार्य दिनांक-18.10.20 से 18.11.20 तक
1.उक्त कार्य के दौरान करांद चौराहा तथा डीआईजी बंगला चौराहा से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ये वाहन जे.पी. नगर, कृषि उपज मण्डी मुख्य मार्ग से बेस्ट प्राईज तिराहा होते हुये आवागमन कर सकेगें।
2. करोंद चौराहा की ओर से आने वाले समस्त छोटे वाहन कृषि उपज मण्डी के पिछले गेट से प्रवेष कर कृषि उपज मण्डी जे.पी. पुल, जे.पी. नगर तिराहा होकर डीआईजी बंगला चौराहा या आगे की ओर जा सकेगें। कृषि उपज मण्डी के पिछले गेट के आगे निषातपुरा रेल्वे फाटक की ओर वाहन नही जा सकेगें।
यातायात पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि असुविधा से बचने हेतु परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।