रायपुर
रायपुर नगर निगम की समान्य सभा 4 अक्टूबर होगी। महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल की यह आखिरी समान्य सभा है। सामान्य सभा में 31 एजेंडा शामिल किए गए हैं। इससे पहले सामान्य सभा 3 अक्टूबर को रखी गई थी। तारीख बदलने के साथ ही कुछ एजेंडों को बदला गया है। जिस पर भाजपा पार्षदों ने विरोध जताते हुए सभापति को पत्र लिखा है। आखिरी सामान्य सभा दो दिन होने के आसार हैं और घमासान मचना भी तय है।
Dainik Aam Sabha