Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / लड़की के दहेज मांगने पर दूल्हे के पिता ने गिरवी रखा घर, रुपये लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

लड़की के दहेज मांगने पर दूल्हे के पिता ने गिरवी रखा घर, रुपये लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन में लुटेरी दुल्हन विवाह से पहले दूल्हे के 1 लाख 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गईं। दूल्हा और बाराती दुल्हन का रास्ता देखते रह गए। फिर थक हारकर थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गए। दूल्हे के पिता ने बेटे की शादी के लिए मकान तक गिरवी रख दिया था।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, धार के डोल गांव के रहने वाले 30 साल के रामेश्वर वानखेड़े की शादी खरगोन के सांगवी जलालाबाद गांव के रहने वाली 26 साल के ममता से होने वाली थी। सोमवार को दूल्हा बारात लेकर खरगोन कोर्ट पहुंचा। मगर, दुल्हन के साथ आए युवक ने दूल्हे से 1 लाख 10 हजार रुपये ले लिए और कहा हम सामान और गहने खरीदने के लिए बाजार जा रहे हैं।

दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचा थाने: इसके बाद दूल्हा रामेश्वर और बाराती घंटों इंतजार करते रहे। मगर, न तो दुल्हन वापस आई और न ही उसका कोई रिश्तेदार नजर आया। थक हारकर उपसरपंच महेश पटेल और बारातियों के साथ लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने दूल्हा थाने पहुंच गया। दूल्हे रामेश्वर वानखेडे का कहना है कि 7 जून को हमारी शादी करने की बात हुई थी।

गहने लेने का नाम लेकर दुल्हन हुई फरार: इसके बाद 12 जून को शादी के लिए कोर्ट में बुलाया था। हम लोग खरगोन पहुंचे, तो दुल्हन और उसके साथ आए लोगों ने ज्वेलरी लेने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए। इससे पहले 7 जून को भी दस हजार रुपये दिए थे। वे लोग सभी रुपये लेकर भाग गए। ग्राम पंचायत पंधानिया के उपसरपंच महेश पटेल का कहना है कि दूल्हा मेरे गांव का है और दलित परिवार से है। लगता है कि ये लुटेरी दुल्हन है। खरगोन में ऐसी लुटेरी दुल्हनों का गैंग चल रहा है।

आरोपियों की तलाश की जा रही है- पुलिस

मामले में एसडीओपी आरएम शुक्ला ने बताया कि डोल गांव के रामेश्वर वानखेड़े शादी के लिए कोर्ट आया था. इनसे शादी के नाम पर एक लाख दस हजार रुपये लिए हैं. मामले में जांच करने पर पाया गया है कि इनका लेन-देन टेमला रोड़ पर मेनगांव थाना क्षेत्र में हुआ है. शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मेनगांव थाने पर ठगी का प्रकरण दर्ज किया गया है. ठगी करने वाली दुल्हन और अन्य की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)