
आम सभा, भोपाल : वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा 21 दिन का लाक डाउन किया गया हैं जिसके वजह से रोज काम करके जीवन यापन करने वालें मजदूरों के सामनें काम न हाने के कारण खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके तारम्य में देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र के निर्देसानुसार व हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रजन सोमानी, मानव संसाधन प्रमुख बिष्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में हिण्डालकों महान सी.एस.आर. विभाग ने अपनें सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हेतु दिनांक 09 अप्रैल कों ग्राम चीनगी टोला एवं आस पास के गावं में 100 गरीब परिवारों को देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र, महान सुरक्षा प्रमुख कर्नल असिम भट्ट, सी.एस.आर. प्रमुख यसवंत कुमार व टीम द्वारा अनाज वितरण किया गया, साथ ही लोगो मास्क वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी बरगवां मनीष त्रिपाठी एवं उनके स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। आगे भी हिण्डालकों महान सी.एस.आर. विभाग कोरोना नामक वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला शासन एवं प्रषासन के द्वारा निर्देष प्राप्त होगा, जिसकें निवर्हन हेतु हिण्डालकों महान सी.एस.आर. विभाग दृढ़ संकल्पित है।
Dainik Aam Sabha