Sunday , January 18 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / जिलो के 360 नगर/ग्राम केन्द्रो पर संगठन का कार्य मजबूत करने पहुंचेगे विस्तारक : विनोद गोटिया

जिलो के 360 नगर/ग्राम केन्द्रो पर संगठन का कार्य मजबूत करने पहुंचेगे विस्तारक : विनोद गोटिया

सागर

भारतीय जनता पार्टी देश का एक मात्र ऐसा दल है जिसका कार्यकर्ता प्रत्येक नगर एवं ग्राम केन्द्र पर जाकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करता है और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन विश्व का सबसे मजबूत संगठन माना जाता है। उक्त विचार भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी विनोद गोटिया ने धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में समयदानी विस्तारको की जिले की बैठक में कहे। उन्होंने कहा कि आगामी 22 फरवरी से 2 मार्च तक प्रत्येक दिन के कार्यक्रम पार्टी ने घोषित कर दिये है। उसी अनुसार विस्तारको को अपने-अपने ग्राम/नगर केन्द्र में जाकर कार्यक्रम को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने वैज्ञानिक तरीके से प्रत्येक कार्यक्र्रम की रचना तैयार की है और प्रत्येक मतदान केन्द्र तक इन कार्यक्रमों को ले जाया जाये तो आगामी लोकसभा चुनाव में इस सक्रियता का लाभ मिलने वाला है उन्होंने सभी विस्तारको को संगठन कार्य विस्तार योजना अंतर्गत दिनांक 22 फरवरी से 2 मार्च तक 10 दिवसीय ग्राम/नगर केन्द्र प्रवास के दौरान प्रवासीय विस्तारको के 8 करणीय कार्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत मतदान केन्द्र की टोली के पास बैठक करना, मेरा परिवार भाजपा परिवार की समीक्षा व बूथ के प्रत्येक कार्यकर्ता के निवास पर पार्टी का ध्वज लगाना, हितग्राहियों से संपर्क कर पार्टी के साथ जोड़ना, 26 फरवरी को कमल ज्योति अभियान की कार्ययोजना बनाना, 28 फरवरी को संगठन संवाद के साथ 2 मार्च को बाईक रैली विधानसभावार आयोजित करने की तैयारी में सभी विस्तारक जुट जावें। उन्होंने कहा एक बार पुनः पूरी ताकत के साथ इस राष्ट्र कार्य में लगकर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाना है और श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः राष्ट्र को परम वैभव की ओर अग्रसर करना है।

सागर लोकसभा चुनाव हेतु प्रभारी डाॅ. वीरेन्द्र पाठक ने जानकारी देते हुये कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र की आठो विधानसभा में बैठके सम्पन्न हो चुकीं है एवं सभी बैठको में आगे के कार्यक्रमों की जानकारी एवं संबंधित सामग्री कार्यकर्ताओं तक पहुंच चुकी हैै। अब प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व बन जाता है कि पूर्ण दक्षता व निष्ठा के साथ राष्ट्रहित हेतु पुनः भाजपा की सरकार को भारी बहुमत से जिताने का कार्य करें।

पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा समाज के विभिन्न वर्गो तक पहुंचेगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी ने युवाओं, नव मतदाताओं, प्रबुद्धजनों समेत समाज के विभिन्न वर्गो तक पहुंचने और उनके बीच पार्टी की विचारधारा के प्रसार की योजना बनायी है विस्तारक प्रत्येक कार्यक्रम को बूथ स्तर पर करने का कार्य में जुट जायें।

पूर्व विधायक सुधा जैन ने भाजपा परिवार मेरा परिवार कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं के बीच में रखी

बैठक का संचालन जिला महामंत्री अनुराग प्यासी ने किया एवं आभार शैलेश केशरवानी ने माना।

बैठक में पूर्व विधायक सुधा जैन, निगम अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, अनुराग प्यासी, शैलेश केशरवानी, लक्ष्मण सिंह, राजेश सैनी, नवीन भट्ट, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, रामकुमार साहू, सुधीर यादव, हरिराम सिंह, श्याम तिवारी, रामेश्वर नामदेव, उमेश हरदया, बंटी शर्मा, प्रीति नायक, राकेश साहू, अर्पित पाण्डे, मनीष चैबे, जगन्नाथ गुरैया, तेजी सिंह राजपूत, श्याम सुन्दर मिश्रा, हरिओम केशरवानी, टिंकल सैनी, इन्दु चैधरी, चैनसिंह ठाकुर, अशोक मिश्रा, बुन्देल सिंह मानकी, सौरभ केशरवानी, संदीप जैन, दीपक कोतू, नरेन्द्र रोहित, राजकुमार सतभैया, कैलाश नारायण दुबे, राजकुमार चैदहा, राजकुमार सुमरेडी, प्रशांत देवलिया, सुरेश सोनी, प्रियेश पटैरिया, विजय राजपूत, लोकेन्द्र सिंह राजपूत, खुमान सिंह लोधी, नरेन्द्र मनकेले सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)