आम सभा, प्रतिनिधि अखलेश सिंह/बांसगांव ।
स्थित मसूरिया में ट्राली की चपेट में आकर एक आठ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी।
मसूरिया निवासी पिंटू का आठ वर्षीय पुत्र अर्जुन सड़क पर खेल रहा था। कि ईंट लदी जा रही ट्राली की चपेट में आ जिससे उसे गम्भीर चोट आयी। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी मौत हो गयी। ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया।