बेंगलुरु
बेंगलुरु में पिछले दिनों देश के पहले बिटकॉइन एटीएम के खुलने को लेकर खासी चर्चा हुई थी। अब इस मामले में पुलिस ने एटीएम संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और एटीएम मशीन को सीज कर दिया है। पुलिस ने इसे अवैध बताते हुए कहा है कि बिना किसी इजाजत इस एटीएम किऑस्क की स्थापना की गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 7 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के पुराने एयरपोर्ट रोड स्थित एक मॉल में हरिश बीवी नामक शख्स इस एटीएम किऑस्क का संचालन कर रहा था। हरिश यूनोकॉइन टेक्नॉलजीज के को-फाउंडर भी है। क्राइम ब्रांच ने यहां से 1.8 लाख नकदी, एक टेलर मशीन, दो लैपटॉप, एक मोबाइल, तीन क्रेडिट कार्ड, 5 डेबिट कार्ड, एक पासपोर्ट समेत कई सामान जब्त किए हैं। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे बिटकॉइन के चक्कर में इनके झांसे में न आएं।
बता दें कि फरवरी में वित्त मंत्रालय के बैन के बाद देश में बिटकॉइन का भविष्य लगभग खत्म हो गया है। वित्त मंत्रालय ने बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को बिटकॉइन नेटवर्क से दूरी बनाए रखने का आदेश दिया था। हालांकि अगर किसी का विदेश में कोई अकाउंट हो या वहां कोई ऐसा रिलेटिव हो जो उनके स्थान पर ट्रांजैक्शन कर सकता हो, तो वे अब भी बिटकॉइन करंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।