
आम सभा, भोपाल।
धूमधाम से हुआ खाटू श्याम जी की प्रतिमा का भोज पाल नगर में प्रवेश, मां वैष्णो धाम आदर्श नो दुर्गा मंदिर पर भगवान शिव पार्वती और बाबा खाटू श्याम प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज प्रारंभ हुआ जिसमें आज जयपुर से बाबा की प्रतिमा का नगर प्रवेश संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ काली मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए मां वैष्णो धाम आदर्श नगर का मंदिर पर संपन्न हुआ शोभायात्रा के रूप में बाबा खाटू की प्रतिमा को मंदिर प्रांगण में लाया गया जगह-जगह विभिन्न व्यापारिक संगठनों सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर बाबा का नगर में स्वागत किया अभिनंदन किया। प्रातः 10:30 बजे न्यू मार्केट खेड़ापति हनुमान मंदिर से निकलेगी भव्य कलश यात्रा महिलाएं पितांबरी वस्त्र में सिर पर कलश रख मंगल गीत गाती हुई मंदिर प्रांगण तक आएंगी। कलश यात्रा में भगवा ध्वज शिव पार्वती की झांकी बैंड डीजे इत्यादि रहेंगे। कलश यात्रा के पश्चात पंचांग पूजन जला दिवस अन्ना दिवस किया जाएगा
Dainik Aam Sabha