Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / 40 साल सेवा देने के बाद महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के मुख्य अभियंता रिटायर

40 साल सेवा देने के बाद महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के मुख्य अभियंता रिटायर

रायपुर

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के मुख्य अभियंता विजय तिवारी 40 साल सेवा देने के बाद 30 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए। विजय तिवारी एक ऐसे अफसर के तौर पर जाने जातें हैं जिनकी फील्ड और प्रशासन में बराबर पकड़ रही है।

सेवा निवृत्ति के अवसर पर विजय तिवारी ने कहा कि मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं कि आपने मेरे लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। मैंने कभी सोचा नहीं था कि सेवानिवृत्त होकर मैं यहां से विदा लूंगा। मुझे हमेशा लगा कि मैं यहां काम करता ही रहूंगा। जीवन के 40 साल कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। अब यहां से विदा लेना मेरे लिए बहुत मुश्किल और दुखद है। मुझे आज भी याद है कि 1984 में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सब इंजीनियर के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी। अपने सेवाकाल के दौरान मैं कुछ न कुछ सीखता ही रहा। यहाँ काम के साथ-साथ जीवन मूल्यों के बारे मे भी सीखने को मिला। जो अब मेरी आगे के जीवन में भी मदद करेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम यहां विजय तिवारी को फेयरवेल देने के लिए एकत्रित हुए हैं, जो जल्द ही अपने जीवन में नई यात्रा शुरू करने वाले हैं। पिछले कुछ वर्षों में विकास और सीखने की जो यात्रा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने की उसमें विजय तिवारी का नेतृत्व कौशल और फील्ड में उनका पकड़ हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहीं हैं । बहुत कम अफसर ऐसे होते हैं जिनका फील्ड और प्रशासन में बराबर कमांड हो। हम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और हमें विश्वास है कि वे जहां भी जाएंगे सकारात्मक प्रभाव डालना जारी रखेंगे।