पटना।
बिहार और झारखंड की सीमा पर सोमवार के तड़के चौपारण थाना क्षेत्र (झारखंड) में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में बस पर सवार 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महारानी बस गुमला से चलकर गया होते हुए पटना जा रही थी। इसी क्रम में चौपारण थाना क्षेत्र में बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक पर लदे सरिया से जा टकराया । इस कारण सरिया बस के अंदर शीशा और बॉडी को तोड़ते हुए प्रवेश कर गया।
मरने वाले बस यात्री ज्यादातर गया के बताए जा रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए हजारीबाग ले जाया गया । घायलों को चौपारण, हजारीबाग व रांची में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि की। घटना में योगेंद्र प्रसाद नामक युवक की मौत हो गई, जो जहानाबाद निवासी था। मृतकों में रामानंद प्रसाद भी जहानाबाद के निवासी थे। मृतकों में शामिल उपेंद्र बर्णवाल (45 साल) व उनके बेटे आदित्य कुमार (10 साल) भी शामिल हैं, जो गया के रहने वाले हैं।