पर्थ
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
इंग्लैंड टीम की ओर से इस समय बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. अब लंच के बाद खेल शुरू हुआ है.
उट करवा दिया. स्टार्क ने कुल मिलाकर पहले घंटे में ही इंग्लैंड की कमर तोड़ दी.
रूट का विकेट स्टार्क का एशेज में 100वां विकेट रहा. यह मुकाम हासिल करने वाले कुल 21वें बॉलर और पहले लेफ्ट-आर्म सीमर रहे. उनका 44.8 का स्ट्राइक रेट इन 21 बॉलर्स में अब तक का सबसे अच्छा है.
रूट के आउट होने के बाद ओली पोप और हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाए. इसके बाद कंगारू टीम के अंतरिम कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक चाल चली और कैमरन ग्रीन को ओवर थमाया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में खतरनाक दिख रहे ओली पोप को lBW आउट किया. पोप ने 58 गेंदों पर 46 रन बनाए.
इंग्लैंड टीम का स्कोरकार्ड पहली पारी
खिलाड़ी विकेट रन
जैक क्रॉउली c ख्वाजा b स्टार्क 00
बेन डकेट LBW स्टार्क 21
ओली पोप LBW ग्रीन 46
जो रूट c लाबुशेन b स्टार्क 00
हैरी ब्रूक नाबाद 28
बेन स्टोक्स नाबाद 04
विकेट पतन: 1-0 (जैक क्रॉउली, 0.6 ओवर), 2-33 (बेन डकेट, 6.4 ओवर), 3-39 (जो रूट, 8.5 ओवर), 4-94 (ओली पोप, 19.6 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड की पहली ओपनिंग पार्टनरशिप (2010/11 के बाद से)
0 – स्ट्रॉस & कुक, ब्रिस्बेन 2010/11
28 – कुक & कारबेरी, ब्रिस्बेन 2013/14
2 – कुक & स्टोनमैन, ब्रिस्बेन 2017/18
0 – बर्न्स & हसीब हमीद, ब्रिस्बेन 2021/22
0 – क्रॉली & डकेट, पर्थ 2025/26
स्टार्क के डेब्यू के बाद से पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट
24 – मिचेल स्टार्क (स्ट्राइक रेट 42.0)
19 – जेम्स एंडरसन (स्ट्राइक रेट 70.7)
10 – केमार रोच (स्ट्राइक रेट 52.8)
डकेट Vs स्टार्क: 8 पारियां, 112 गेंदें, 98 रन, 4 बार आउट, औसत: 24.50
शोएब बशीर को नहीं मिला मौका, अंग्रेजों ने उतारे 4 पेसर
पैट कमिंस चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट से बाहर हैं, ऐसे में कंगारू टीम की ओर से कप्तानी की बागडोर स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में दो प्लेयर्स जेक वेदरल्ड और ब्रेंडन डॉगेट का डेब्यू हुआ है. वहीं इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 4 पेसर्स उतारे हैं. शोएब बशीर टीम में नहीं हैं, जबकि वो 12 सदस्यीय स्क्वॉड में थे.
एशेज में किसका पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया 2017-18 से लगातार एशेज अपने पास रखे हुए है. इंग्लैंड ने आखिरी बार 2015 में एशेज जीती थी. पिछली बार जब इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया गया था, तो उसे 0-4 से करारी हार मिली थी. वैसे भी 2010-11 के बाद इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एशेज सीरीज नहीं जीत पाई है. दोनों के बीच आखिरी सीरीज साल 2023 में इंग्लैंड में हुई थी, जो 2-2 से बराबरी पर छूटी थी.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह 74वीं एशेज सीरीज है. 73 में से ऑस्ट्रेलिया ने 34 सीरीज जीती है. वहीं इंग्लैंड के खाते में 32 सीरीज जीत गई. सात सीरीज ड्रॉ पर भी छूटी. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 36 सीरीज में से मेजबान ने 20, जबकि इंग्लैंड ने 14 सीरीज जीती. पिछली 5 सीरीज की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने 2 और इंग्लैंड ने एक में जीत हासिल की. 2 सीरीज बराबरी पर छूटी. डॉन ब्रैडमैन के नाम पर एशेज में सबसे ज्यादा रन (5028) हैं. वहीं शेन वॉर्न 195 विकेटों के साथ सबसे कामयाब बॉलर रहे हैं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितने टेस्ट हुए?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 361 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान कंगारू टीम ने 152 मैचों में जीत हासिल की. जबकि इंग्लैंड ने 112 मुकाबले जीते. 97 टेस्ट मैच ड्रॉ पर भी छूटे. यानी आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है. वैसे भी ऑप्टस स्टेडियम में इंग्लैंड ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. वहीं इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने चार में जीत हासिल की और एक में हार मिली.
एशेज सीरीज का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क कर रहा है. जबकि जियोहॉटस्टार और उसके वेबसाइट पर भी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही. पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. वहीं दूसरे टेस्ट की टाइमिंग भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.30 बजे रखी गई है. बाकी के तीन टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होंगे.
ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (H2H)
कुल टेस्ट मैच: 361
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 152
इंंग्लैंड ने जीते: 112
ड्रॉ: 97
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, जैक क्रॉउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड
Dainik Aam Sabha