* छात्रों की समस्याओं को लेकर एन एस यूआई संघ, ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
आम सभा, भोपाल।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबधित मान्यता प्राप्त कॉलेजों में चल रही मनमानी के खिलाफ एन एस यू आई ने आर जी पी भी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपते हुए एन एस यू आई के छात्र नेता अंकित भरद्वाज और मौसम डेहरिया द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कुलपति महोदय से प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज जो शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी करने पर उतारू हैं। इसलिए छात्र हित को देखते हुए अति शीघ्र लगाम लगाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी गई कि
आर जी पी भी से मान्यता प्राप्त सभी प्राईवेट इंजीनियरिंग काॅलेज नाम मात्र की फेक्लटी के भरोसे ही काॅलेज का संचालन कर रहे है।
लगभग सभी निजी महाविधालयों में छात्रों से 75 प्रतिशत अटेन्डेन्स करने के नाम पर छात्रों से करोड़ों रूपए फाईन लगाकर जबरन वसूल रहे है।आनलाईन परीक्षा फार्म भरते समय कभी-कभी फीस कट जाती है और फार्म नही भरता है, जिससे छात्रों को दोबारा फार्म भरना पड़ता है और छात्रों द्वारा आर जी पी भी को मेल करके फीस वापस करने के लिए आग्रह किया जाता है, किन्तु महीनों तक छात्रों की फीस वापस नहीं आती है। टी एफ डब्ल्यू के द्वारा काॅलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों से पूरी फीस वसूल की जा रही है।
इन सभी बिन्दुओं पर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। प्रदेश भर में प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन की मनमानी चरम पर है जिससे छात्र परेशान देखे जा रहे हैं। छात्र हित को ध्यान रखते हुए बुधवार को एन एस यू आई ने आर जी पी भी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है।
यदि हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो अपनी समस्याओं के चलते मजबूरन छात्रों को अपनी मांगों को उग्र आंदोलन करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।