आम सभा, भोपाल : बिहार सांस्कृतिक परिषद, भेल, भोपाल के कार्यकताओं ने स्नेह मिलन प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी – चोखा के स्वाद के साथ आयोजित किया गया। भेल क्षेत्र के सरस्वती देवी मंदिर में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में परिषद के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने छठ महापर्व को स्वच्छता, पवित्रता एवं भव्यता से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कार्यकर्तायों एवं सहयोगियों की कठिन परिश्रम, उत्साह एवं लगन की खूब प्रसंशा किया तथा स्वच्छता एवं व्यवस्था हेतु महीने भर किये गए श्रमदान के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने परिषद की आगामी कार्यक्रम देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जयंती समारोह जो 03 दिसंबर 19 को भेल सांस्कृतिक सभागार में आयोजित होने वाली कार्यक्रम की जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में बिहार से कलाकारों की टीम को बुलाया गया है जो प्रदेश के पारंपरिक नित्य एवं गायन प्रस्तुत करेंगे।
स्नेह मिलान में मनोरंजन हेतु खेल खेलाया गया एवं विजेताओं को समाज के श्री विभीषण सिंह, आर के सिंह, संतोष कुमार, आर एस सिंह, रामरतन प्रसाद सिंह, अरुण विश्वकर्मा, डी के पाठक एवं एस के चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि समाज के महिलायों एवं पुरुषों ने मिलकर लिट्टी – चोखा का व्यंजन तैयार किया। जिसके स्वाद की खूब प्रशंसा हुई। कार्यक्रम में सुनील सिन्हा, सुरुचि कुमार, महेश गुप्ता, सूर्य कुमार सिंह, संजीव कुमार, संजय साह, राजेश सिंह, अमरिंदर तिवारी, सीताराम साह, शेक्सपियर, रामनंदन सिंह, कृष्ण कुमार, विकास कुमार, मनोज पाठक, रंजीत शर्मा, मुसाफिर कुशवाहा, नीरज कुमार, संतोष गुप्ता एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।